जयपुर 7 सितम्बर 2021।(निक सामाजिक)विधायक कालीचरण सराफ और महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा सुमन शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में मालवीय नगर विकास समिति सेक्टर 11के तत्वाधान में दोनों डोज *COVESHILD* के लिए *निःशुल्क कोविड 19 वेक्सीन कैम्प दिनांक 8 सितंबर 2021 बुधवार प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे* तक आयोजित किया जा रहा है। कैम्प का लाभ लेने के लिए अपना आधार कार्ड व उसकी फोटो कॉपी अपने साथ लाये व कोविन एप्प पर रजिस्ट्रेशन करके पधारे। ताकि सुनियोजित तरीके से वैक्सीन लग सके।
कैम्प खंडेलवाल वैश्य समिति भवन सेक्टर 10 जीटी रोड मालवीय नगर में लगाया जा रहा है।
सेक्टर 11 विकास समिति के राजन सरदार ने सभी से अनुरोध करते
हुए कहा कि समय पर पहुंच कर वैक्सीन लगवा ले, मास्क लगाकर आये कोविड गाइडलाइन की पालना करे।
वैक्सीन लगवाने से पूर्व भूखे पेट नही आये कुछ खाकर अवश्य आये।
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित आयोजकों से सम्पर्क किया जा सकता है।निवेदक
रामपाल जैन कैंप संयोजक
9314091161
अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल
93 52 93 56 76
उपाध्यक्ष राजन सरदार
93 51 4 1179
महामंत्री प्रवीण मेहता
9928012711
मंत्री नंद किशोर साहू
9828250131
एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य मालवीय नगर विकास समिति सेक्टर 11