राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन एटक के जयपुर आगार, वैशाली नगर व जयपुर क्षेत्र का क्षेत्रिय सम्मेलन संपन्न,,

639

जयपुर 6 सितम्बर 2021।(निक विशेष) राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन एटक के जयपुर आगार, वैशाली नगर आगार के साथ जयपुर क्षेत्र का क्षेत्रिय संमेलन पाल वाले हनुमान जी, सिरसी रोड मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ । उद्धाटन सत्र में राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष कामरेड एम एल यादव एंव महासचिव कामरेड धर्मवीर चौधरी ने संबोधित करते हुए वर्तमान समय में केंद्र सरकार कि मजदूर विरोधी नितियों पर विस्तार से पर्काश डाला कि किस प्रकार मजदूरों के विरोध में नियम बनाए जा रहे हैं तथा सरकारें निजीकरण की दिशा में तीव्र गति से बढ रही है।

सरकारी उपक्रमों को बेचा जारहा है उससे रोडवेज व रोडवेज का मजदूर भी अछूता नहीं है। वह भी इन नीतीयो से प्रभावित हो रहे है । मजदूर विरोधी नितियों के विरुद्ध व रोडवेज में सातवें वेतनमान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान बकाया महगाईभत्ता तथा एक तारीख को वेतन पेंशन तथा रिटायर्ड कर्मचारीयो को हर माह नियमित भुगतान करने सहित 11 सूत्रीय मांगो के लिए संयुक्त मोर्चे के तीन माह से चलाये जारहे चरण बद्ध आंदोलन को एकता बद्ध तरीके से मजबूती से लागू कर संघर्ष के रास्ते पर आगे बढाते हुए हमें हमारे हक और अधिकारों की रक्षा हेतु कृत संकल्पित होना पडेगा!

    सम्मेलन मे निम्न पदाधिकारीयो सहित कार्यकारणी सद्स्यों का निर्वाचन हुआ
    जयपुर क्षेत्रीय समिति
    अध्यक्ष
    मुकेश कुमार सोनी, चालक ,
    कार्यकारी अध्यक्ष
    अशोक कुमार शर्मा, परिचालक,जयपुर आगार
    नीरज शर्मा, संगणक, सचिव,
    जयपुर आगार
    गजराज सिंह अध्यक्ष
    कैलाश मीना कार्यकारी अध्यक्ष
    दिनेश कुमार यादव ” गब्बर ” सचिव
    वैशाली नगर आगार
    महावीर गुर्जर, अध्यक्ष
    गोकुल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष
    राजेन्द्र सिंह नाथावत सचिव,
    लडेंगे जीतेंगे इंकलाब जिंदाबाद