भाजपा नेत्री व भील महासभा राजस्थान की संरक्षक, नंदा डगला का हुआ स्वागत,,

950

जयपुर 6 सितम्बर 2021।(निक राजनितिक) अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन राजस्थान के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने भाजपा की नंदा डगला को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनने पर बधाई दी।

अरुण अग्रवाल ने जयपुर अराध्य भगवान गोविंद देव जी की तस्वीर भेंट कर नंदा डगला का स्वागत किया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया । अग्रवाल ने इस मौके पर नंदा डगला से राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की।