केंद्रीय गृहमंत्री ने आरपीए व आरपीटीसी किशनगढ़ को किया सम्मानित* *आरपीए निदेशक राजीव शर्मा को प्रदान की ट्रॉफ़ी,,

467

जयपुर, 4 सितम्बर 2021।(निक विशेष) राजस्थान पुलिस अकादमी को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए, राजपत्रित अधिकारियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी चुने जाने पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अकादमी के निदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो

नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय समारोह में यूनियन होम मिनिस्टर्स ट्रॉफी और स्क्रॉल प्रदान कर सम्मानित किया ।
केंद्रीय गृह मंत्री ने तत्कालीन निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी और वर्तमान महानिरीक्षक सीआरपीएफ हेमंत प्रियदर्शी को भी डिस्क और स्क्रॉल प्रदान किया। उन्होंने तत्कालीन प्रिंसिपल आरपीटीसी किशनगढ़ अनिल कुमार टांक को भी डिस्क व स्क्रॉल प्रदान कर सम्मानित किया।

    महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए इन अधिकारियों व आरपीए जयपुर व आरपीटीसी किशनगढ़ के समस्त स्टॉफ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है।