नगर निगम ग्रेटर जयपुर की अवैध मीट दुकानों पर बड़ी कार्यवाही, बिना लाईसेंस के संचालित 4 अवैध दुकानों को किया सीज, 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ चलाया जा रहा है, विषेष अभियान

836

जयपुर, 03 सितम्बर 2021।(निक यूडीएच) नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा एवं उपायुक्त पशु प्रबंधन हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में बिना लाईसेंस के संचालित अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ दिनांक 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक विषेष अभियान चलाया जा रहा है।

उपायुक्त पशु प्रबंधन हेमाराम चौधरी ने बताया कि 1 सितम्बर को षिकायत के आधार पर प्रताप नगर एन.आर.आई. सर्किल पर मै. एम.जेड चिकन सप्लायर्स दुकान बिना लाईसेंस के संचालित पाये जाने पर कार्यवाही कर एक पेटी मछली, लगभग 25 किलोग्राम मीट/मांस, लगभग 13 जिंदा मुर्गे जब्त पर अस्थाई तौर पर ताला लगाकर दुकान को सीज किया गया।

    उन्होंने बताया कि गुरूवार को करतापुरा फाटक क्षेत्र में पुलिस जाप्ते की मौजूदी में मैसर्स राजथानी मीट हाउस, मै. शाहरूख मीट शॉप तथा मैसर्स सादिक मीट शॉप पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों दुकानें बिना लाईसेंस संचालित पाये जाने पर दुकानों पर अस्थाई तौर पर ताला लगाकर सीज किया गया। इस दौरान पकड़े गये जिन्दा मुर्गो को पुरानी कोतवाली दबावखाना में अवरूद्ध करवाया गया तथा मीट को रासायनिक पद्धति से नष्ट करवाकर डम्प करवाया गया।