जीव कल्याण सेवा समिति एवं सहाय हास्पिटल (मोती डुंगरी) जयपुर के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर 16 को,,

457

जयपुर 3 सितम्बर 2021।(निक चिकित्सा)स्वामी हिरदाराम पुस्कर राज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर जीव कल्याण सेवा समिति जयपुर अलवर एवं सहाय हास्पिटल (मोती डुगरी) जयपुर के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

राजकुमार केसवानी ने बताया कि यह शिविर 16 सितम्बर 2021गुरुवार को स्थान मनप्रीय भवन 91/48 पटेल मार्ग मानसरोवर जयपुर में होगा जिसमे सुविधाएं मोतियाबिंद ऑपरेशन दवाइया नज़र के चश्मे फ्री दिए जायेंगे व फिजोथेरेबी के डा: दातो के डा फ्री सेवा देगे कैम्प के सहयोग कर्ता है स्व जानकी देवी नानकानी पुत्री ज्यानेनानी,सरिता नानकनी ।

    मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को लाने लेजाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी | सम्पर्क सूत्र मनोज आहूजा राजकुमार केसवानी सरिता नानकनी किरण सोनी रामाकांत 7375855264