केंद्र सरकार मॉनेटाइजेशन स्कीम के नाम पर देश को बेच रही है : राजीव शुक्ला

644

JAIPUR 3 SEPTEMBER 2021।(NIK POLITICAL)कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.शुक्ला ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मॉनेटाइजेशन स्कीम के नाम पर देश को बेच रही है.। यदि भाजपा को रोका नहीं गया तो राजस्थान में सरकार आने के बाद ये जयपुर का हवा महल, आमेर का किला बेच देंगे. शुक्ला ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को सत्ता चलाने के लिए वोट दिया है, देश बेचने के लिए नहीं. 

मोनोटाइजेशन स्कीम के विरोध में चल रहे कांग्रेस के अभियान के तहत जयपुर आए राजीव शुक्ला ने पीसीसी में मीडिया से कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है. इन्होंने दिल्ली के लालकिला को कोलकाता की कम्पनी को बेचने की तैयारी कर ली थी, लेकिन विरोध के बाद अपने कदम वापस खींचे. शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ऊर्जा उपक्रम से लेकर राजमार्ग, हाइड्रो पावर केंद्र, को बेचने जा रही हैं. ये आठ हजार किमी गेल इंडिया की पाइप लाइन को बेचने का काम कर रहे हैं. अतिसंवेदनशील उपक्रमों को बेचने से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा भी उत्पन्न हो सकता है.