बाइक टैक्सी ड्राइवर यूनियन ऑफ राजस्थान ने ड्राइवर दिवस मनाया,,

1183

जयपुर 1 सितम्बर 2021।(निक विशेष)महेश नगर, करतारपुरा स्थित पूजा मैरिज गार्डन में बाइक टैक्सी ड्राइवर यूनियन ऑफ राजस्थान ने ड्राइवर दिवस पर ड्राइवर्स का सम्मान समारोह एवं समस्याओं पर चर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस दौरान आये हुए सभी ड्राइवर साथियों को सुना गया । यूनियन के द्वारा सभी की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान पर कार्य किया जाएगा । सभी साथी कॉमर्शियल वाहन ही कंपनियों द्वारा जोड़ा जाए और प्राइवेट वाहनों को भी कॉमर्शियल किया जाए इसके लिए एक मत हुए ।

ड्राइविंग के दौरान अपनी ईमानदारी एवं सेवा का परिचय देने वाले नवीन वर्मा, जयप्रकाश बुनकर, मुकेश चंद गुप्ता, अमर सिंह मीणा, अमित कुमार शेरसिया को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,सचिव मन्दिप कुमार मीणा, संग़ठन मंत्री योगेश कुमार मीणा, उपसंघटन मंत्री धर्मसिंह योगी, कार्यालय मंत्री सन्दीप वर्मा प्रसार प्रचार मंत्री विष्णु कुमार धूत, कार्यकारी उपाध्यक्ष भागचन्द रेगर, संरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार सैनी, सक्रिय सदस्य शौकीन लाल सैनी, रविन्द्र सैन, भानू प्रकाश शर्मा, हरीश शर्मा, धर्म सिंह मीणा, धारा सिंह योगी एवं समस्त बाइक ड्राइवर्स मौजूद रहे ।