भोपाल 30 अगस्त 2021।(निक कल्चर)इस आयोजन में देश भर से मेकअप वूमेन और मॉडल्स ने भाग लिया ।
सेम अली द्वारा आयोजित इस अवॉर्ड शो में जयपुर से पत्रकार मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
बेस्ट मेकअप का प्रथम अवार्ड मयूरी सूर्यवंशी को मिला शो में सभी अतिथियों को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया