एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं तो कलेक्ट्रेट सर्किल जाम, वाहन जुलूस, जयपुर बंद, विधानसभा का घेराव : महासचिव, गजराज सिंह राजावत,,

658

जयपुर 26 अगस्त 2021।(निक विशेष) दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट विधानसभा के मानसून सत्र में लागू कराने की मांग, बुजुर्गों एडवोकेट को पेंशन, जूनियर एडवोकेट के लिए आधिक सहायता,लाइब्रेरि के लिए फण्ड, न्यायालय में आम जनता व एडवोकेट के लिए आम सुविधा, अन्य मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत आज राज्य सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की आगामी गतिविधि में आज दिनांक 25.08.2021 को 16 दिन से क्रमिक अनशन दौरान सुन्दर कांड किया गया ।

जिसमें जयपुर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में डिस्ट्रिक्ट बार के सभी कार्यकारिणी मेंबर अध्यक्ष ,महासचिव भी उपस्थित थे एवं अधिवक्ता समुदाय भारी तादाद में उपस्थित थे

    अगर जल्दी राजस्थान सरकार ने मांग नहीं मांगी तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा जिस तेहत कलेक्ट्रेट सर्किल को जाम, वाहन जुलूस, जयपुर बंद, विधानसभा का घेराव, समस्त राजस्थान की महा पंचायत व अन्य इस लिए राजस्थान सरकार से मांग है कि जल्दी से जल्दी मांग मान ली जाये ।