उद्योगपति एल.एन. मित्तल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मिले ,, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा,

1004

जयपुर 22 अगस्त 2021।(निक विशेष)रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आर्सेलर मित्तल समूह के चेयरमैन एल.एन.मित्तल ने मुलाकात की । इस दौरान मित्तल ने प्रदेश में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क स्थापित करने एवं करीब 19000 करोड़ का निवेश करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधापुंज के बारे में भी चर्चा की।

मित्तल ने प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए नीतिगत फैसलों एवं उद्यमियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मित्तल को प्रदेश में माइनिंग सेक्टर एवं अन्य उद्योगों में निवेश का आमंत्रण दिया,साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगों को रिप्स- 2019 के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सुविधा पूंजी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

    गहलोत ने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा । इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी सुबोध अग्रवाल, शासन सचिव उद्योग आशुतोष एटी पेडणेकर, एचपीसीएल- मित्तल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ प्रभदास भी उपस्थित रहे।