सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर एवं द इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के बीच सहमति पत्र पर हुए हस्ताक्षर,,

620

नई दिल्ली/जयपुर 22 अगस्त।(निक विशेष) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय,जोधपुर एवं द इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के बीच नई दिल्ली में आईसीएआई मुख्यालय पर सहमति पत्र हस्ताक्षरित किया गया। सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी एवं आईसीएआई के प्रेजिडेंट निहार जम्बुसरिया के मध्य सहमति पत्र का आदान प्रदान हुआ।

इस सहमति पत्र के तहत पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं द इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया मिलकर पुलिस कार्मिको एवं सीए के लिए फोरेंसिंक एकाउंटिंग एवं फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट विषय पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कार्यक्रम तैयार किये जायेंगे एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, पुलिस विश्वविद्यालय द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बराबर मान्यता दी जाएगी।

    इस अवसर पर पुलिस विश्वविद्यालय की ओर से डॉ विनय कौड़ा, डॉ विजय सिंह एवं हिमांशु शर्मा एवं आईसीएआई की तरफ से उनके बोर्ड ऑफ स्टडीज के सभी सदस्य उपस्थित थे।