सावधान – जयपुर विकास प्राधिकरण के अब फर्जी पट्टे मिलने लगे है ,, फर्जी जेडीए पट्टा बनाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज,, जेडीसी गौरव गोयल को दी गई थी शिकायत तुरंत निस्तारण,,

813

JDC- GAURAV GOYAL,
जयपुर, 21 अगस्त 2021।(निक यूडीएच) जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-5 के क्षेत्राधिकार में दी जयपुर वाल्मिकी निर्माण सहकारी समिति लि., जयपुर की वृंदावन विहार योजना, डी.सी.एम. अजमेर रोड जयपुर के सुविधाक्षेत्र (भूखण्ड संख्या 125 व 126 के मध्य ) पर कूटरचित/फर्जी पट्‌टा बनाकर अवैध रुप से निर्माण कि स्थानीय विकास समिति द्वारा जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल को शिकायत की गई थी।

जेडीसी के निर्देशों पर जोन उपायुक्त-5 नानू राम सैनी द्वारा कूटरचित/फर्जी पट्‌टा बनाने वाले पुखराज उर्फ सुमन देवी पति अरविंद चौधरी, 31 जोशी कोलोनी, बरकत नगर जयपुर व अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध थाना गांधीनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उक्त भूखंड जेडीए की राजकीय भूमि सुविधा क्षेत्र के रूप में है। जिस पर किसी भी अतिक्रमण करने फर्गकारो करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।