चतुरंग नृत्य कला केंद्र द्वारा विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत,,

755

जयपुर 21 अगस्त 2021।(निक सांस्कृतिक) चतुरंग नृत्य कला केंद्र द्वारा आयोजित दिनांक 20.08.2020 को संस्था में भातखंडे संगीत महाविद्यालय द्वारा प्रायोजित परीक्षाओं में जिन विद्यार्थियों ने विशेष योग्यता अर्जित की संस्था मे जाने-माने संगीतकार स्वर्गीय निर्मल मिश्र की धर्मपत्नी निर्मला मिश्र के हाथों द्वारा संस्था के सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया आज के कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि निर्मल मिश्र रही व नीना शुक्ला मंजू लता शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी ।

संस्था की संस्थापिका श्वेता शर्मा एवं निदेशक व नृत्य गुरु सुधाकर दवे एवं संस्था के कलाकारों द्वारा निर्मला मिश्रा को माला तिलक लगाकर स्वागत किया गया वह दुशाला उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस कार्यक्रम की श्रृंखला में संस्था के विद्यार्थियों द्वारा कई शास्त्रीय नृत्य व लोकनृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई संस्था की संस्थापिका श्वेता शर्मा ने आए हुए विशिष्ट अतिथि महोदया का एवं मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट किया संस्था के बच्चों द्वारा नृत्य गुरु श्री सुधाकर दवे एवं संस्थापिका श्वेता शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया