74 साल के रामचन्द्र चौधरी ने बेटी समान युवती के साथ ऑफिस चैम्बर में किया बलात्कार ? पीड़िता ने लगाया आरोप,एफआईआर मे दर्ज है धारा 376 ,रामचन्द्र अजमेर डेयरी के चैयरमैन हैं, दो साल से पीडिता को धमकाने,मुकदमा वापिस लेने का दबाव बनाने के साथ उसे मानसिक प्रताडित किया जा रहा है,, माननीय उच्च न्यायालय ने चौधरी की 482 की याचिका खारिज कर पीडिता को राहत प्रदान की,, युवती ने अजमेर डेयरी के स्टाफ पर भी गम्भीर आरोप लगाये,, अब जांच तो बनती है,

1602

जयपुर 18 अगस्त 2021।(निक क्राइम) अजमेर डेयरी में संविदा कर्मी महिला के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने के मामले में अजमेर डेयरी के चेयरमैन रामचंद्र चौधरी के पूर्व के यथास्थिति आदेश (स्टे) को माननीय उच्च न्यायालय (जयपुर पीठ) ने खारिज कर दिया है.अजमेर डेयरी में कार्य के दौरान डेयरी चेयरमैन ने पीड़िता को अपने चेंबर में बुलाकर जबरन बलात्कार किया और किसी को नहीं बताने को लेकर धमकाया।

इस पर पीड़िता ने थाना रामगंज, अजमेर में बलात्कार का मुकदमा( 376 आईपीसी) अभियुक्त रामचंद्र चौधरी के खिलाफ दर्ज करवाया परंतु अभियुक्त ने अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देकर अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया जिस पर पीड़िता ने माननीय उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में अपील कर दी जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने पीड़िता के पक्ष में रामचंद्र चौधरी के स्टे को खारिज कर दिया .
बलात्कार पीड़िता ने मीडिया को अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मेरे एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी राजनीतिक रसूखातों के बल पर राजीनामे का प्रलोभन दिया जिसका मैंने भरसक विरोध किया, मेरे नहीं मानने और केस वापस नहीं लेने से बौखलाए रामचंद्र चौधरी ने मेरे अपहरण एवम् जान से मारने की धमकी अनेक गुंडा तत्वों के माध्यम से दिलवाते आ रहे हैं जिससे मैं एवं मेरा परिवार डर के साए में जी रहे हैं नित रोज की धमकियों एवं घर से बाहर निकलने पर गुंडा तत्वों की छेड़छाड़ , गालियां देने ,पीछा करने से परेशान होकर मजबूरन मुझे अपना गांव छोड़ना पड़ा और अब मैं अपने रिश्तेदार के यहाँ गुमनाम जिंदगी जी रही हूं .

    मैं मेरे भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हूं क्योंकि आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का विषय हो या मेरे कहीं नौकरी का रामचंद्र चौधरी के गुंडे मुझे हर जगह परेशान करते हैं.
    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से विनम्र आग्रह करती हूं कि बलात्कारी रामचंद्र चौधरी को शीघ्र गिरफ्तार कर मुझे न्याय दिलाएं एवं मुझे एवं मेरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने में मेरी मदद करें जिससे मैं अपनी कानूनी लड़ाई लड़ सकूं और एक महिला होने के नाते अपनी जिंदगी को सम्मानजनक तरीके से जी सकूँ।

    यह खबर पीडिता द्वारा उपलब्ध एफ आई आर की कॉपी वह उसके द्वारा बताई बातों के आधार पर है। शेष माननीय न्यायालय ,न्याय करेगा।
    इस संबंध में डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी अगर अपनी बात रखना चाहे तो वह हमसे संपर्क कर सकते हैं हम उनकी बात भी सार्वजनिक करेंगे