राजस्थान प्राइवेट स्कूल समिति जयपुर के चुनाव में ताराचंद सैनी बने अध्यक्ष,,

686

जयपुर 18 अगस्त 2021।(निक शिक्षा) राजस्थान प्राइवेट स्कूल समिति जयपुर के जगतपुरा झालाना मालवीय नगर परिक्षेत्र के चुनाव में ताराचंद सैनी अध्यक्ष पद बाबूलाल चतुर्वेदी सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजीव कटारिया विजय घोषित हुए l

सैनी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता परिसीमन मैं स्थित विद्यालयों में आपसी सद्भाव संगठन में सकारात्मक सोच तथा निजी विद्यालयों की जायज मांगों को सरकार तथा उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना रहेगा l

    समस्याओं का निराकरण आपस में मिल बैठकर करना उनकी प्राथमिकता होगी l