पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021,, मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही – जिला निर्वाचन अधिकारी -मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार एवं बुधवार को,,

551

जयपुर, 16 अगस्त 2021।(निक राजनितिक) जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने मंगलवार एवं बुधवार को होने वाले मतदान प्रशिक्षण से अकारण अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2021 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के चुनाव के लिए मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारियों (पीआरओ) एवं मतदान अधिकारी प्रथम-(पीओ-1) को 17 एवं 18 अगस्त को जयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न उपखण्डों में निर्धारित स्थलों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से अकारण अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व 1951 के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में यह प्रषिक्षण 17 एवं 18 अगस्त को दोनो दिवस तीन सत्रों में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 1 से सायं 3 बजे तक एवं सायं 4 से सायं 8 बजे तक प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण जेएलएन मार्ग जयपुर के एचसीएमरीपा (ओटीएस) स्थित पटेल भवन, मेहता सभागार एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
हर प्रषिक्षार्थी को पासपोर्ट साइज की दो फोटो पहचान पत्र बनवाने हेतु लानी होगी एवं प्रषिाक्षण के लिए मास्क लगाकर आना होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रषिक्षण आवयष्कतानुसार विभिन्न सत्रों में 10 उपखण्डों पर निर्धारित प्रषिक्षण स्थलों पर दिया जाएगा।

    यह प्रषिक्षण उपखण्ड विराटनगर में मतदान दलों को प्रषिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर में, दूदू उपखण्ड में संत कबीर महाविद्यालय नरैना रोड दूदू, बस्सी में आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा रोड कानोता (साउथ ब्लॉक प्रथम मंजिल), जमवा रामगढ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवा रामगढ़, फागी उपखण्ड में स्टेनी मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी रामपुरा फागी, उपखण्ड चौमूं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधास्वामी बाग चौमूं में, सांभरलेक उपखण्ड में राजकीय दरबार (अंग्रेजी माध्यम) उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभरलेक, शाहपुरा में श्री कल्याणसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, चाकसू में गोस्वामी विद्या मंदिर टोंक रोड कोटखावदा बाइपास, चाकसू एवं कोटपूतली उपखण्ड में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली (अंग्रेजी माध्यम) में दिया जाएगा।