बैंक के इतिहास में पहली बार दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक परिसर में ऐतिहासिक झंडारोहण,,

659

जयपुर 15 अगस्त 2021।(निक विशेष)दी राजलक्ष्मी महिला बैंक के सीईओ मोहम्मद इकबाल साहब ने ऐतिहासिक झंडारोहण करके, आज देश में एक मिसाल कायम की है यह बेमिसाल है । आज के इस पॉलिटिकल प्रारूप के बीच में जहां राजनीतिक पार्टी हिंदू-मुस्लिम करके फूट डालकर अपना राज कर रही है दो भाइयों को आपस में लड़ा रही है इन्हीं सब चीजों को देखते हुए आज दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ इकबाल खान ने एक मिसाल पेश की है जो अपने आप में काबिले तारीफ है क्योंकि खुद सांप्रदायिक एकता के प्रतीक है।

महिला बैंक सीईओ इकबाल खान ने 15 अगस्त मैं झंडारोहण करके ये जबरदस्त मैसेज दिया है जो काबिले तारीफ है भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि सुनील शर्मा एसीपी पुलिस थाना रामगंज जयपुर द्वारा झंडारोहण किया गया इस मौके पर जाने-माने गणमान्य और सम्मानित आला पुलिस अधिकारी, न्यायालय अधिवक्ता अन्य सरकारी विभागों के सम्मानित अधिकारी, सम्मानीय जमाकर्ता, सम्मानीय महिला सदस्य, सम्मानीय बैंक का महिला बोर्ड उपस्थित रहा और राष्ट्रीय पावन पर्व पर झंडारोहण मै शामिल होकर एक गर्व महसूस किया ।

    खान ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट कर तहे दिल से अभिनंदन किया व सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।