जयपुर 14 अगस्त 2021।(निक विशेष) 22 जिला मुख्यालयों में निम्न मन्त्री करेगें ध्वजारोहण।
मंत्री बीडी कल्ला- बीकानेर, शांति धारीवाल – कोटा, परसादी लाल- सवाई माधोपुर, लालचंद कटारिया- टोंक, रघु शर्मा – अजमेर,प्रमोद भाया- बारां, हरीश चौधरी- बाड़मेर, उदयलाल आंजना- चित्तौड़गढ़, प्रताप सिंह खाचरियावास- उदयपुर, सालेह मोहम्मद- जैसलमेर, गोविंद सिंह- डोटासरा सीकर , ममता भूपेश – दौसा, अर्जुन सिंह बामणिया – बांसवाड़ा ,
भंवर सिंह भाटी- चूरू, सुखराम बिश्नोई- जालौर,नहीं होगा कोई राजनीतिक भाषण, पंचायती राज चुनाव के चलते नहीं कोई मीटिंग में लेंगे हिस्सा,
सभी कलेक्टरों को आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश, शेष रहे जिलों में जिला कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण।