11 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध ,, 13 अगस्त को भी प्रदर्शन जारी रहेगा,,

724

तिजारा 13 अगस्त 2021(निक विशेष)राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज तिजारा आगार के कर्मचारियों ने भी अपनी ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया ।
विज्ञप्ति में बताया गया कि संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के चौथे चरण में आज काली पट्टी बांधकर विरोध करने का कार्यक्रम था । इस कार्यक्रम के दौरान तिजारा आगार के लगभग 100 कर्मचारियों में काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी की ।

रोडवेज कर्मचारी सातवां वेतन आयोग , रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया भुगतान 1500 नई बसों की खरीद, 9000 रिक्त पदों पर भर्ती, बकाया डीए बोनस का भुगतान, पूर्व की भांति राजस्थान रोडवेज को राजस्थान सरकार का विभाग बनाया जावे जैसी मांगो को लेकर संघर्षरत हैं ।

    तिजारा आगार के चालक ,परिचालक ,तकनीकी कर्मचारी , कार्यालय कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी की ।यह प्रदर्शन 13 अगस्त को भी जारी रहेगा ।

    4 लाख 62 हजार से अधिक पाठकों का विस्वास NEWINDIA KHABAR के साथ,,सभी का आभार,
    सम्पर्क WHATSAPP 8107068124