रोडंवेज कर्मचारियों ने EPO कार्यालय पर किया प्रदर्शन,,

652

जयपुर 11 अगस्त 2021।(निक विशेष) पेंशन स्वीकृति में गत क़रीब 3 वर्ष से आरही बाधाओं केसमाधान के लिए आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा 15 जुलाई 2021 को रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम,जयपुर को भेजे गए विस्तृत पत्र के संदर्भ में रोडवेज के वित्तीय सलाहकार महोदया द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2021 को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को पत्र भेजते हुए प्रति एसोसिएशन के महासचिव को भजी गई थी,जिसे पहले ही व्हाट्स एप पर प्रचारित किया जा चुका है ।इसके बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 11 अगस्त 2021 बुधवार को दोपहर 01 बजे जयपुर में ईपीएफओ कार्यालय पर आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के बैनर तले सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन आयोजित किया गया ।
प्रदर्शन से पूर्व ही क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के बुलावे पर उनसे एसोसिएशन के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की वार्ता शुरू हो गई ।

प्रतिनिधि मंडल में एटक के प्रदेश अध्यक्ष साथी एम एल यादव,एसोसिएशन के महासचिव साथी हरगोविन्द शर्मा एवं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष साथी रामेश्वर ढाका ने भाग लिया ।
*लगभग सवा घंटे हुई वार्ता में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा सभी पहलुओं को समझने के बाद एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत सभी 254 प्रकरणों की 15 दिवस में छानबीन कराकर पूर्ण प्रकरणों को स्वीकृत करने और जिन प्रकरणों में कमी है उससे लिखित में एसोसिएशन को सूचित कर देने का आश्वासन दिया गया ।इसी के साथ रोडवेज के संबंधित कार्मिकों को ओन लाइन पेंशन दावा फार्म जमा करने का प्रशिक्षण देने,किसी दावे में होने वाले एतराजों को बार बार में बताने के बजाए एक बार में ही सूचित करदेने ,एतराज़ की सूचना रोडवेज और पेंशनर दोनों को देने और दावों के सहजता से निस्तारण की विधि बनाकर रोडवेज में लागू करवाने आदि आश्वासन दिए गए ।

    प्रदर्शन में जयपुर ,अजमेर,अलवर,दौसा,सीकर एवं कोटपूतली आदि स्थानों के लगभग डेढ सो कर्मचारियों ने भाग लिया ।
    इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत सभी आंदोलन कार्यक्रमों को पूरी ताकत से सफल बनाने का संकल्प लिया गया ।