राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा पर स्थानीय संघ मालवीय नगर के तत्वाधान में कोविशील्ड वैक्सीनेशन शिविर हुआ आयोजित,,

698

. वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन
जयपुर 10 अगस्त 2021।(निक सामाजिक)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा पर स्थानीय संघ मालवीय नगर के तत्वाधान में कोविडेक्स वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन हुआ
शिविर में स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी माहन्ति ने अपने उद्बोधन में सामाजिक सेवा के लिए समर्पित स्काउट गाइड संगठन एवं मेडिकल टीम के सद्भावी प्रयासों की सराहना की। शिविर संयोजक के.के शर्मा के अनुसार कोविशील्ड की 500 डोज का लोगों ने लाभ उठाया ।

राज्य सचिव रविनंदन भनोत,श्रीमती शकुंतला वैष्णव‌ जयपुर मंडल के पूरण सिंह शेखावत, गणेश गुर्जर,बी.एस मीना शिविर में सम्मिलित हुए तथा प्रशिक्षण केंद्र के पन्नालाल ने आभार प्रकट किया

    अमृत ग्रुप के यशवंत सिंह स्काउट यूनिट लीडर रामनाथ उदैनिया,गिर्राज शर्मा,प्रदीप शर्मा,नीरज चतुर्वेदी,सूरज शर्मा रोवर्स तथा रेंजर ने अपनी सेवाएं दी।