ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह कमेटी अजमेर, अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार ,के डिप्टी चेयरमैन, मुनव्वर खान का दी राज लक्ष्मी महिला अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के सी ई ओ मोहम्मद इकबाल खान ने किया स्वागत,

829

जयपुर 10 अगस्त 2021।(निक विशेष)बुधवार दि. 10.08.2021 को ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर दरगाह कमेटी भारत सरकार के डिप्टी चेयरमैन,अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य जनाब मुनव्वर खान राजलक्ष्मी महिला बैंक मै अपने बचत खाते का संचालन करने पधारे । जिसकी जानकारी मिलने पर बैंक के सी ई ओ इक़बाल खान व समस्त स्टाफ ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिस्ती गरीब नवाज़ दरगाह कमेटी भारत सरकार का डिप्टी चेयरमैन के पद पर आसीन होने पर बधाई एवं शुभकामनाओ सहित पुष्प पेश कर माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया ।

मुनव्वर खान ने बैंक के प्रति अपनत्व की भावना जाहिर करते हुए बैंक की प्रगति मै अपना हरसंभव योगदान दिए जाने का विश्वास दिलाया जिसके लिए महिला बैंक के सीईओ मोहम्मद इकबाल खान द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया ।