मानवता और राष्ट्र सेवा संकल्प के साथ संपन्न हुआ पूर्व न्यायाधीश एल डी किराडू का सम्मान,,

698

अनेक संस्थाओं ने किया पूर्व सेशन जज का नागरिक अभिनंदन

बीकानेर 3 अगस्त 2021।(निक सामाजिक) पुन्यानद आश्रम मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में रविवार को विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के द्वारा निवर्तमान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रेणी जयपुर का बीकानेर पधारने पर नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरती आचार्य ने की तथा मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित रहे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ शिवराम सिंह झंझरिया एवं नर्सिंग पुरोहित ओम मोदी तथा रमेश पुरोहित थे। इस अवसर पर एल डी किराडू को मंचित अतिथियों ने साफा पहनाया तथा शॉल, श्रीफल एवं नागरिक अभिनंदन पत्र प्रदान किया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ राजशेखर पुरोहित ने किया।
सम्मान समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन से संपन्न हुई तत्पश्चात मुख्य अतिथि भवन पुरोहित ने डॉक्टर किराडू के 42 वर्षीय सेवाकाल की प्रशंसा की तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं नवीन सामाजिक एवं राज सेवा हेतु आग्रह किया। डॉक्टर शिवराम सिंह ने डॉक्टर किराडू को निरंतर मानव सेवा एवं निष्पक्ष समाज सेवा के लिए तत्पर रहने का आवाहन किया अपने उद्बोधन में डॉक्टर किराडू ने कहा कि यद्यपि में सेवानिवृत्त हुआ हूं किंतु अध्ययन मेरी पहली प्राथमिकता है तथा स्वयं को अब मानवता पर्यावरण समाज एवं राष्ट्र के लिए समर्पित बताया।अध्यक्ष आरती आचार्य ने किराडू मंजू वाला किराडू का भी सम्मान किया तथा डॉ किराडू के सम्मान को सामाजिक दायित्व बताया ।

इन संस्थाओं ने किया सम्मान

    विप्र फाउंडेशन बीकानेर इकाई महिला उत्थान एवं जागृति मंच मुरलीधर युवा एवं सांस्कृतिक मंच एके टाइल्स एंड कंपनी मादी डेरी आदि।
    समाज के गणमान्य ने किया सम्मान

    इस कार्यक्रम में बीकानेर के गणमान्य जनों में नरेश सिंह पुरोहित, महेश किराडू, गौरीशंकर गहलोत, कपिल कुमार, विष्णु भगवान पुरोहित, सुमित सोलंकी, जेठाराम गहलोत, प्यारे लाल जोशी श्रीमती सरोज जोशी, श्रीमती कमला, श्रीमती किरण, योगेश मिश्रा, राजकुमार पुरोहित, विपिन पुरोहित आजाद पुरोहित, राम पुरोहित, आनंद कला पवन पारीक, श्रीमती गीता ऋतुराज घनश्याम सोलंकी आदि ने डॉक्टर किराडू का अभिनंदन किया।