बालिकाएं समाज का चिराग, कशिश गुप्ता ने कला वर्ग में 99% अंक प्राप्त कर TOP किया,,

713

जयपुर 3 अगस्त 2021।(शिक्षा) मालवीय नगर स्थित एम एन मॉडर्न पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 के कला वर्ग में विद्यालय की छात्रा कशिश गुप्ता ने 99% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया विद्यालय की निदेशक दर्शन नारंग ने जज्बे का सम्मान कार्यक्रम में गुप्ता की विशेष उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए अपने संदेश में बालिकाओं को समाज का चिराग बताया l

संस्था प्रधान डॉ प्रियंका शर्मा ने बालिका शिक्षा मे विद्यालय की पहल एवं संकल्प का दोहरान किया l
कशिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा विद्यालय के गुरुजनों को दियाl कार्यक्रम मे के के शर्मा भी मौजूद रहे।