एलबीएस कॉलेज कोटपूतली में प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन,,

970

— कोटपुतली से रिपोर्टिंग बजरंग सैनी

कोटपूतली 2 अगस्त 2021।(निक शिक्षा) राजस्थान के हर कॉलेज विश्वविद्यालय में फीस के नाम पर जबरन वसूली का खेल चल रहा है पिछले 2 वर्ष से ना ही कक्षाऐ लगी है और ना ही परीक्षा हूयी
हैं। इसी के मद्देनजर विक्की कसाना के नेतृत्व मे फीस में राहत एवं परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग को लेकर एलबीएस कॉलेज कोटपुतली में प्राचार्य को मुख्यमंत्री नाम पर ज्ञापन दिया

छात्र नेता अक्षय जाँगिड़ हेमन्त गुर्जर राहुल कुमार राकेश गुर्जर रामपाल गुर्जर विक्की मीणा राजकुमार मुक्कड़ रोशन कसाना राहुल गुर्जर आदि छात्र उपस्थित थे

— !