प्रेस क्लब सदस्यों के लिए तीन दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर में पहले दिन 645 द्वितीय डोज लगाई गई,,

    620

    क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने लगवाई दूसरी डोज

    जयपुर, 02 अगस्त 2021।(निक चिकित्सा) पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों के लिए18 प्लस की द्वितीय डोज के लिए तीन दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर सोमवार से आयोजित किया गया।
    क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ. बी.डी. आचार्य के नेतृत्व में 18 प्लस वैक्सीनशेन की द्वितीय डोज 645 सदस्यों एवं उनके परिजनों को लगाई गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पा चौधरी के निर्देशन में वैक्सीनेशन शिविर में डॉ. बी.डी. आचार्य की टीम दीपराज, रणजीत, हेमन्त, दिनेश, लक्ष्मी शर्मा, सुमिता शाह, रेखा एवं राधा ने कोरोना गाइडलाइन की पालना में टीकाकरण किया। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया।

    उन्होनें बताया कि शिविर में वैक्सीनेशन के लिए पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुसार मंगलवार को उन सदस्यों व परिजनों केा द्वितीय डोज लगाई जाएगी जिन्हेें 8 मई को प्रथम डोज लगाई गई थी और 9 मई को प्रथम डोज वाले सदस्यों को 4 अगस्त को द्वितीय डोज लगाई जाएगी। 3 एवं 4 अगस्त को शिविर में पूर्व डोज का सर्टिफिकेट एवं मोबाइल साथ लाना होगा, जिससे पूर्व में प्रथम डोज रजिस्ट्रेशन किया गया था।
    शिविर संयोजक एवं चिकित्सा समिति सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 10बजे से सायं 6 बजे तक होगा। शिविर में केवल प्रेस क्लब सदस्य एवं उनके परिजन ही भाग ले सकेंगे। शिविर में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डी सी जैन, कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, भारत दीक्षित, मांगी लाल पारीक, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

      शिविर में दीपक आमेटा, चन्द्रमोहन आलोरिया, संतोष शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक कुमार सैनी, विजेन्द्र जायसवाल ने विशेष सहयोग किया।