हज़रत मौलाना जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैह साहब की दरगाह में दी राजलक्ष्मी महिला बैंक के सीईओ मोहम्मद इकबाल खान ने चादर व अकीदत के फूल पेश किए,,,

1208

जयपुर 6 जुलाई 2021।(धार्मिक) चार दरवाजा स्थित हज़रत मौलाना जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैह साहब की दरगाह का सालाना उर्स कुल की रस्म के साथ आज दिनाक 06.07.2021 को समापन हुआ कुल की रस्म में दी राजलक्ष्मी महिला बैंक के सीईओ मोहम्मद इकबाल खान ने चादर व अकीदत के फूल पेश कर देश और प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी दरगाह के सज्जादा नशीन ने मोहम्मद इकबाल खान का दस्तारबंदी कर सम्मान किया इकबाल खान के साथ हेरिटेज नगर निगम के उपमहापौर मोहम्मद असलम फारुकी,

जल महल ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद, पार्षद सलमान मंसूरी व उनके पिता आंधी के पूर्व उप सरपंच गफूर मंसूरी एवं वार्ड 86 के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर खान व अन्य कई सम्मानीय व्यक्ति उपस्थित रहे कोरोना के कारण उर्स सादगी से मनाया गया केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए इस बार दरगाह में लंगर नहीं होगा ।

    कोरोना गाइडलाइन के कारण ही मोहम्मद इकबाल खान ने बड़ी सादगी से और सिर्फ कुछ खास लोगों के साथ ही चादर पेश की ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए मीडिया को भी सूचना नहीं दी।