धरती का आवरण-ये सुन्दर पर्यावरण ‘अभियान के अन्तर्गत चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबडा की कलाकृतियों का कला, संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला ने किया अवलोकन,,इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, राजेन्द्र बोडा संग अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहे,

1124

जयपुर 4 जुलाई 2021।(निक विशेष) राजस्थान के कला एवम संस्कृति मंत्री ,डॉ बुलाकी दास कल्ला ने शनिवार 3 जुलाई को चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबडा द्वारा 24 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान- ” धरती का आवरण , ये सुंदर पर्यावरण ” के अंतर्गत बनाई हुई कलाकृतियों का अवलोकन किया।इस मौके पर दर्शक पंजिका पुस्तिका में कला के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निरु छाबड़ा द्वारा चावल पर ब्रश के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जो संदेश लिखे गए हैं, अद्भुत एवं प्रेरणा दायी है
कल्ला ने देश की एकता एवं सर्वधर्म समभाव के प्रतीक के रूप में छाबड़ा द्वारा चावल पर लिखे गए संदेशों को विलक्षण प्रकृति तथा ह्दय को छूने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि आज प्रकृति को बचाने की आवश्यकता है। ऐसे समय में श्रीमती निरु छाबड़ा द्वारा चावल पर इतना सुन्दर लेखन कार्य निश्चय ही पर्यावरण संरक्षण का स्पष्ट संदेश देता है।
उन्होंने श्रीमती छाबड़ा के लिए उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुए इन संदेशों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड हेतु भिजवाने की आवश्यकता बताई।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबडा से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई
निरु छाबडा ने कल्ला के सामने चाँवल पर ” पृथ्वी बचाओ , पेड़ बचाओ ” लिखा और उन्हें भेंट किया । इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा, समाजसेवी नवीन बिल्टीवाला सहित परिवार के प्रदीप छाबड़ा,प्रमोद छाबड़ा व अन्य परिवारजन उपस्थित थे।

    SUNNY ATREY EDITOR NEWINDIA KHABAR
    STATE PRESIDENT PERIODICAL PRESS OF INDIA
    NATIONAL JOURNALIST ASSOCIATION
    M.8302118183,WHATSAPP 8107068124