दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर की कोषाध्यक्ष सोनल तनेजा एडवोकेट की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में,अलवर कोतवाली में हुई एफ आई आर दर्ज,,

1000

जयपुर 29 जून 2021।(निक क्राइम) दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन जयपुर की कोषाध्यक्ष सोनल तनेजा एडवोकेट की संदिग्ध हालत में मौत होने पर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज आईजी जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया से मिले और मांग की घटना की निष्पक्ष जांच की जाए ।घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आई जी हवा सिंह घुमरिया ने दिए एसपी अलवर तेजस्विनी गौतम को एफ आई आर दर्ज करने के आदेश बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए

डिस्ट्रिक्ट बार के महासचिव गजराज सिंह राजावत ,उप कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, संगठन सचिव सीता राम सैनी , एडवोकेट गजेंद्र सिंह शेखावत एडवोकेट रघुवीर सिंह राठौर अलवर गये । अलवर बार के अध्यक्ष उदय सिंह,सचिव विक्रम सिंह शेखावत ,एडवोकेट जितेन्द्र सिंह के साथ एसपी अलवर से मिले और कोतवाली थाना में fir no 535/2021 अंतर्गत धारा 306 में दर्ज करवाईं।