राजा पार्क गुरुद्वारे के सामने गुरुद्वारा साहिब के गुंबद से ऊपर अवैध निर्माण,, दिया धरना व किया विरोध प्रदर्शन,

1240

जयपुर 27 जून 2021।(निक धार्मिक)राजा पार्क गुरुद्वारे के सामने गुरुद्वारा साहिब के गुंबद से ऊपर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर शहीद भगत सिंह पार्क विकास समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं धरना दिया गया।
इस धरना कार्यक्रम के संयोजक परमिंदर सिंह ने बताया कि धरने का मुख्य उद्देश्य यह था कि इमारत की ऊंचाई गुरुद्वारा साहिब के गुंबद से ऊपर नहीं होनी चाहि इसमें धारा 295 A के तहत सिख भावनाएं आहत होती है। धरने में शहीद भगत सिंह पार्क विकास समिति का भी पूर्ण सहयोग रहा।

धरना प्रदर्शन में कोरोना गाइडलाइन को पूर्ण रूप से पालन किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ आने वाले सभी लोगों को सैनिटाइज करवाया गया।

    संबधित विभाग तुरन्त जाँच कर कार्यवाई कर स्थिति से सबको अवगत करायें।
    CONTACT mob 8302118183
    WHATSAPP no. 8107068124