अग्रवाल समाज सेवा समिति, झोटवाड़ा, जयपुर द्वारा निःशुल्क वैक्सीनेशन,, 500 से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन,,

1041

जयपुर 27 जून 2021।(निक चिकित्सा)अग्रवाल समाज सेवा समिति, झोटवाड़ा, जयपुर द्वारा निःशुल्क कोवैक्सिन कोविड19 टीकाकरण केम्प 26जून 2021 को पुनीत कर्णावट उप महापौर नगर निगम ग्रेटर के सहयोग से अग्रवाल भवन, चौधरियों का मोहल्ला, कालवाड रोड, जयपुर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री पुनीत कर्णावट उप महापौर नगर निगम ग्रेटर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुनीत कर्णावट ने अधिकाधिक टीकाकरण पर जोर दिया!
अग्रवाल समाज सेवा समिति, झोटवाड़ा के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, ने बताया कि सर्व समाज के बन्धुओं हेतु 18+ एवं 45+ वेक्सीन केम्प का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक लोगों वेक्सीन का लाभ लीया और आगे भी अग्रवाल समाज कोरोना को जड़ से मिटाने के लिये वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाएगा।
इस अवसर पर फतेह लाल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मनोज गोयल, मनीष गोयल प्रियंका गोयल, अनिता अग्रवाल, सुनीता रोहितवाल, हिमांशु अग्रवाल, ढेर के बालाजी समाज समिति के अध्यक्ष दिनेश मित्तल, भाजपा प्रदेश कोविड हेल्पलाइन सदस्य एवं अजमेर देहात के प्रभारी प्रदीप खेतान आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सत्कार किया।

अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने बताया की मेडिकल टीम मे डॉ प्रियंका शर्मा, फार्मेसिस्ट विष्णु शर्मा, ए एन एम राजबाला एवं मधु सी एच ओ, नरसिंह देव, स्वास्थ समिति के चेयरमैन राम किशोर प्रजापत, पिंकी गुप्ता उनके सहयोगी दल, झोटवाड़ा पुलिस थाना दल एवं निस्वार्थ सेवा भावी प्रदीप खेतान ने अपने तन मन से पूरा सहयोग दिया।