धोलपुर 20 जून 2021।(निक चिकित्सा) कोविड वेक्सीनेशन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर नर्सिंग कार्मिको एवम आमजन के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान शाखा की दो दिवसीय नेशनल वेबिनार रविबार को संपूर्ण हुई!
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि कोविड वेक्सीनेशन के ऊपर “डाँट हेजीटेट, डू वेक्शीनेंट ” थीम पर आयोजित दो दिवसीय वेबिनार के दूसरे दिन भी हज़ारों प्रतिभागियों ने लाइव सेशन मे भाग लिया! आज के सेशन के उद्घाटन समारोह मे इंडियन नर्सिंग कौंसिल के सदस्य एवम ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डा जोगेंद्र शर्मा ने कोविड महामारी के दौरान नर्सिंग शिक्षक संवर्ग द्वारा किये गए कार्यो की प्रशंसा की एवम सरकारो द्वारा नर्सिंग संवर्ग की उपेक्षा पर असंतोष व्यक्त किया एवम इस उपेक्षित बातावरण के बाबजूद नर्सिंग शिक्षक संघ द्वारा वेबिनार के द्वारा किये जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की!
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने बताया कि वेबिनार के दूसरे दिन रविबार को गुणवत्ता पूर्ण वेक्सीनेशन विषय पर पाली जिलाध्यक्ष के सी सैनी एवम राजपाल यादव द्वारा प्रकाश डालते हुए अपना व्याख्यान दिया , इसके पश्चात चिकित्सा निदेशालय के सयुक्त निदेशक राजपत्रित डा सुशील परमार एवम एसोसिएशन के जयपुर संभागीय अध्यक्ष डा बाबूलाल शर्मा द्वारा “वेक्सीनेशन एवम लोगो की संवेदनशीलता” विषय पर चर्चा करते हुए वेक्सीनेशन मेनेजमेंट को बताया एवम सभी चिकित्सा दल के सदस्यों से पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आहवाँन किया! तत्पश्चात राजस्थान टीकाकरण की उप निदेशक डा मनीषा चौधरी एवम प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल द्वारा कोविड वेक्सीन के लॉजिस्टिक एवम कोल्ड चेन मेनेजमेंट पर प्रकाश डालते हुए वेक्सीनेशन के निर्माता से टीकाकरण केंद्र तक किस प्रकार से वेक्सीन को पहुँचाया जाता है किस प्रकार से स्टोर किया जाता है पर चर्चा की! वेबिनार के अंतिम सत्र मे प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के डीन डा वीरेंद्र चौधरी एवम जोधपुर नर्सिंग कॉलेज की व्याख्यता ममता परिहार द्वारा “कोविड वेक्सीनेशन के विषय मे मिथ्या अवधारणाएँ एवम वास्तविकता ” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया एवम लोगो की शंकाओ का उनके सवालो का लाइव जबाब दिये! अंत मे एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डा फारुख खां, नेशनल सेक्रेटरी डा मनीष कुमार, नेशनल ट्रेजरार पूनम सिंह ने राजस्थान प्रदेश कमिटी को सफल आयोजन हेतु वोट ऑफ थैंक्स दिया! बेबिनार का सफल संचालन जालोर जिलाध्यक्ष पवन ओझा ने किया!
संपूर्ण वेबिनार का ज़ूम, यू ट्यूब एवम फेसबुक पर लाइव प्रसारण के साथ मे लोगो की शंकाओ एवम प्रश्नो का उत्तर दिया जाता है! वेबिनार की सफलताओ हेतु नर्सिंग शिक्षक संघ के समता सोनी, सुभाष पाटीदार, शोभित गहलोत, दिनेश शर्मा, घनश्याम जांगिड़,बजरंग हर्षवाल , सुनीता नट राजन, प्रदीप कलाल , जावेद अख्तर नकवी, डा बाबू लाल शर्मा समेत सभी जोनल एवम जिलाध्यक्षो ने अपनी पूरी मेहनत की !