विश्व रक्तदाता दिवस पर राधेश्याम आर्य, लालचन्द स्वामी, उम्मेद शर्मा तथा विकास यादव ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, रक्तापूर्ति हेतु रक्तमणि कार्यक्रम 2098 दिनों से लगातार जारी,,

903

:कोटपूतली से बजरंग सैनी की रिपोर्ट –

कोटपूतली दिनांक 14.06.2021(निक सामाजिक) रक्तमणि अभियान के अन्तर्गत सोमवार को श्रीकृष्णा अस्पताल कोटपूतली स्थित ब्लड बैंक में राधेश्याम आर्य पुत्र श्री जयमल राम आर्य निवासी ग्राम मोलाहेड़ा कोटपूतली, उम्मेद शर्मा पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी हरियाणा, लालचंद स्वामी पुत्र गुल्लाराम स्वामी निवासी ग्राम भूरी भड़ाज तहसील कोटपूतली तथा विकास कुमार यादव पुत्र कबूल सिंह यादव निवासी चन्द्रदास काॅलोनी, कोटपूतली ने विश्व रक्तदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और बने गौरवशाली रक्तमणि।
विष्व रक्तदाता दिवस पर रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आपके खून की चंद बूंदों से किसी के घर का चिराग बुझने से बच सकता है। परोपकार करना वीरों का गहना है। रक्तदान करने से आपके भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ होता है। दूसरों की मदद करने से आपका तनाव कम होता है, भावनात्मक कल्याण की भावना में सुधार आता है, शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है, नकारात्मक भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है, अपनेपन की भावना उत्पन्न होती है और अलगाव को कम करने में मदद मिलती है।

ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की आपूर्ति ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। इस अवसर पर रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल, सम्पतराम फोरेस्टर, युवा नेता रवि यादव, राजेंद्र कसाना, दीनदयाल स्वामी, अनिल कुमार, ख्यालीराम स्वामी आदि उपस्थित थे।