इन्दिरा रसोईयों के माध्यम से कोरोना संक्रमितों, जरूरमन्दों को निःशुल्क भोजन पैकेट एवं बैठकर भोजन अब 23 जून, 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश हुए जारी,,

850

जयपुर, 09 जून 2021।(निक यूडीएच) राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लगाए गए लाॅकडाउन की अवधि के दौरान ‘‘कोई भूखा ना सोए’’ की अवधारणा के तहत इन्दिरा रसोईयों के माध्यम से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के कोरोना संक्रमितों, जरूरमन्दों को निःशुल्क भोजन पैकेट एवं इन्दिरा रसोईयों में बैठकर भोजन करने वालों को निःशुल्क भोजन 23 जून, 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास आवासन स्वायत्त शासन मंत्री श्री शान्ति धारीवाल के निर्देशों पर स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 08 मई, 2021 को कोरोना संक्रमितों, जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन पैकेट एवं इन्दिरा रसोईयों में बैठकर भोजन करने वालों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये थे। इसी क्रम मंे निःशुल्क भोजन 23 जून, 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है।

निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो, इसके लिए नगर निकायांे द्वारा इन्दिरा रसोईयों में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। किसी प्रकार की कोताही बरतने पर नगर निकायों/इन्दिरा रसोई संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसकी माॅनिटरिंग संबंधित उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग द्वारा की जायेगी।