जयपुर 3 जून 3021।(निक सामाजिक) यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आज प्रात:अपने निवास स्थान से राशन किट, मास्क, सेनीटाइजर का अवलोकन कर भाजपा प्रदेश कोविड हेल्पलाईन प्रदेश सदस्य प्रदीप खेतान, सी ए सचिन जैन व टीम सदस्य सुनील मोयल को मानसरोवर, सोडाला, अजमेर रोड जरूरतमंद मध्यम परिवारों को रासन किट, मास्क, सेनीटाइजर वितरण करने के लिये किया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कोविड हेल्पलाईन प्रदेश सदस्य प्रदीप खेतान,सी ए सचिन जैन से पता लगा की इस लॉकडाउन मे उन की टीम ने भामाशाहौ के सहयोग से जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों मे 750 राशन किट (5किलो आटा,1किलो चावल,1किलो दाल, 1/2 लीटर तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, धनियां), लगभग 1100 मास्क, सेनीटाइजर जरूरतमंद मध्यम परिवार को वितरण किये।
#SevaHiSangathan #7YearsOfSeva
#BJP_RAJASTHAN #COVID19