साकार महिला विकास समिति द्वारा कोरोना काल में निरन्तर अमृत प्रशादी का वितरण किया जा रहा है ,आज मास्क भी बाँटे गये,,

756

जयपुर 31 मई 2021।(निक सामाजिक) साकार महिला विकास समिति द्वारा कोरोना काल में निरन्तर अमृत प्रशादी का वितरण किया जा रहा है इसी के अन्तर्गत एस एम एस, जे के लान अस्पताल तथा फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए निरन्तर भोजन व्यवस्था की जा रही है आज भोजन के साथ मास्क का भी वितरण किया गया तथा टीम मेम्बर्स के द्वारा सही तरीके से मास्क कैसे पहना जाए इसके बारे में लोगों को जानकारी दे कर जागरूक किया गया।

इस पुनीत कार्य में साकार परिवार से निशा पारीक, घनश्याम मुलानी,वरिष्ठ समाजसेवी राजन सरदार, टीना सरिया, सिंगर निकिता कोका, पियूष मुलानी,रंजू जी इत्यादि ने सेवा कार्य किया। हम सभी साधुवाद देते हैं उन लोगों को जो इस प्रशादी को तैयार करने में अपनी सेवाएं दे रहे है।