लातूर, महाराष्ट्र का संतोष बालगीर अपने “संजीवनी सफर” पर निकला था 20 दिसंबर 2020 को,आज 154 दिन पूरे कर जयपुर पहुंचा, उपायुक्त जयपुर,उत्तर,परिस देशमुख ने की सराहना,, कौन है संतोष पढ़ें पूरी खबर,,

1303

जयपुर 21 मई 2021।(निक विशेष) महाराष्ट्र के साइकिल चालक संतोष बालगीर पूरे भारत में भारतीय सैनिकों को सलाम व विश्व धरोहरो और ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण तथा कोरोना महामारी के संबंध में जागरूकता हेतु साइकिल सवारी पर संदेश देने के लिए निकल पड़ा । पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर,परिश देशमुख ने बताया 15 राज्यों और 80 ऐतिहासिक शहरों कि 11000 किलोमीटर की इस यात्रा को संजीवनी सफर का नाम दिया गया ।जयपुर में 154 दिन पूरे कर जंतर मंतर,सिटी पैलेस, हवा महल का दौरा कर, अब महाराष्ट्र अपने घर वापस जा रहे हैं संतोष।

देशमुख ने बताया कोरोना महामारी की इस विपदा के दौरान आने वाले सभी स्थानों पर आमजन को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए एक मिसाल पेश की है । सभी संतोष के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं देते हैं।