राष्ट्रीय सनातन वाहिनी व अमृत ग्रुप द्वारा *पक्षियों हेतु परिण्डे* अभियान का शुभारम्भ हुआ,, मूक पशु-पक्षीयो की सुध लेनी होगी सभी को,,

710

जयपुर 14 मई 2021।(निक सामाजिक) राजस्थान की तपती धूप मे जहाँ इन्सान अपने आप को निजात दिलाने में अहसाय महसूस करता है ऐसी परिस्थितियों में मूक पशु-पक्षी अपनी प्यास व दाने पानी का इन्तजाम बा मुश्किल कर पाते हैं।

इसी के मद्देनजर नजर समाज सेवा मे अग्रणी अमृत ग्रूप ने पक्षियों के लिए परिंडे अभियान की शुरुआत की है। आज कार्यक्रम में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के संस्थापक व मुख्य संरक्षक 1008 श्री सर्वानंद हरेकृष्ण महाराज ने बताया कि अक्षय तृतीय एवं परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर इसकी शुरुआत मालवीय नगर सेक्टर 11 से की गई है।
कार्यक्रम में अमृत ग्रुप के अध्यक्ष राजन सरदार,यशवंत सिंह,जितेंद्र सिंह,व अम्रत ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।