चिकित्सा मन्त्री अनुरोध,जिलेवार पत्रकार परिवार का वैक्सीनेशन भी आवश्यक, वरना सम्पूर्ण सूचना तंत्र बीमार पड़ जायेगा : ज्योति खंडेलवाल

955

जयपुर/आबू रोड 8 मई 2021।(निक विशेष) चिकित्सा मन्त्री रघु शर्मा संज्ञान ले,कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर आज राजस्थान के सभी जिलों के पत्रकार परिवार का वैक्सीनेशन कैंप चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में लगाने की अति आवश्यकता है | कोरोना महामारी काल के दौरान सूचना तंत्र के इन महावीरों को सुरक्षा कवच अत्यंत आवश्यक है | पत्रकार तथा उनके परिवार के बीमार पड़ने से सम्पूर्ण सूचना तंत्र बीमार पड़ जायेगा |

पीपल फॉर स्ट्रीट डॉग्स संस्था की फाउंडर ज्योति खण्डेलवाल संस्था के सभी सदस्यों के साथ राजस्थान के सभी जिलों के पत्रकार परिवार का वैक्सीनेशन कैंप चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में लगाने का अनुरोध किया है |
इसी सन्दर्भ में ज्योति खंडेलवाल ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र भी लिखा है।