पत्रकारों व परिवार के लिए पिंकसिटी प्रेस क्लब ने वैक्सीनेशन कैंप 2 दिन और बढाया,,

747

जयपुर, 7 मई 2021।(निक विशेष) पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन कैंप शनिवार और रविवार को भी लगेगा। इसे अगले 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कैंप में पत्रकार पति-पत्नी और बच्चों का ही वैक्सीनेशन होगा। अगले 2 दिन के लिए कैंप इन्हीं के लिए बढ़ाया गया है। इसके लिए रिलेशन के दस्तावेज जरूर से साथ लेकर आएं। अन्य किसी भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा। कैंप में शुरुआती दो दिनों में 1317 व्यक्तियों को डोज लगाई जा चुकी है। ‌
डॉ. प्रदीप यादव व डीजी रानी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से यह डोज लगाई जा रही है।