MASK वितरण को हुआ एक महीना पूरा : हरिकिशन तिवारी

735

जयपुर 6 मई 2021।(निक सामाजिक)एडवोकेट हरी किशन तिवारी प्रभारी एवं सभी सदस्य गण नगर कोरोना सहायता केंद्र पांच्यावाला जयपुर के नेतृत्व में 7 अप्रैल से चालू किया गया मास्क वितरण अभियान को आज पूरा 1 माह व्यतीत हो गया है।

तिवारी ने बताया कि 7अप्रैल से नियमित रूप से मास्क वितरण किया जा रहा है उसी कड़ी में आज भी जरूरतमंद लोगों में मास्क वितरण किया गया और साथ ही एक 1 किलो आलू प्याज एवं एक खरबूजा भी जरूरतमंद को वितरित किए और 5:00 बजे तक नगर कोरोना सहायता केंद्र पांच्यावाला वैशाली नगर मैं सेवा दी।
उसके बाद वितरण कार्य यथावत जारी रहा ।