मर्डर का खुलासा -पत्नि ही निकली पति की हत्या की मुख्य सूत्रधार प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या , हत्या की घटना के 08 दिन बाद हुआ खुलासा व पत्नि व उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार. कालवाड़ थाना आयुक्तालय पश्चिम की कार्रवाई,,

1114

जयपुर 28 अप्रैल 2021।(निक क्राइम)उप जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा IPS ने बताया कि जिले में प्रेम-प्रसंग व अवैध संबंधों के चलते होने वाली हत्या की घटनाओं के संबंध में प्राप्त
सूचनाओं पर शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर व वांछित मुल्जिम की तस्दीक व तलाश व दस्तयाब कर शीघ्र गिरफ्तार करने व ऐसे प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के संबंध मे अपराध गोष्ठी के दौरान रामरत थानाधिकारयों को निर्देशित किया गया था। अपराध गोष्ठी के इसी क्रम मे रामसिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन व निर्देशन मे श्री गुरुदत सैनी पु०नि० पुलिस थाना कालवाड़ जिला जयपुर पश्चिम मय धर्मेन्द्र हैड कानि0, सुनील कुमार कानि०, सुधीर कुमार कानि०,महिला कानि0 नन्छीदेवी, सोहन लाल कानि0, हीरालाल कानि0, शेरसिहं कानि की विशेष टीम गठित की गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण:- दर्ज रहे कि दिनांक 21.04.2021 को पीसीआर जयपुर शहर से थाना हाजा पर सूचना मिली कि तीजानगर ग्राम सबरामपुरा मे एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर परिवादी राजकुमार ओझा पुत्र श्री भंवर सिंह जाति ब्राह्मण निवासी रूअरिया तह. अम्बा जिला मुरैना (M-P.) हाल मकान नं. 164 A तीजा नगर 1 सबरमपुरा थाना कालवाड ज्यपुर की प्राप्त रिपोर्ट पर मर्ग संख्या 10/2021 धारा 174 सीआरपीसी मे दर्ज कर जॉच प्रारंभ की गई। दौराने जॉच मौके पर घटना स्थल की विडियोग्राफी व फोटोग्राफी करवायी गयी। मौके के आलामात जरिये फर्द जब्त किये गये।
मृतक श्री राकेश पुत्र भंवर सिंह जाति ओझा (ब्राह्मण) उम्र 34 वर्ष रुअरिया तह. अम्बा जिला मुरैना (M-P.) हाल मकान नं. 164 A तीज नगर 1 सब्रानपुरा थाना कालवाड जयपुर की डेडबॉडी का कोविड-19 की पालना करते हुये नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक राकेश की नृत्यु संदेहास्पद होनी प्रतीत हुई। संदेहास्पद नौत की जॉच हेतु सहायक पुलिस आयुक्त, झोटवाडा जयपुर पश्चिम के सुपरविजन व निर्देशन में थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी पुनि द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। मृतक राकेश की संदेहारपद मौत के संबंध में जानकारी प्राप्त करने, गोपनीय आसूचना (मुखबीरी) व घटना के विशेष साक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में कोविड-19 को मध्यनजर रखते हुये गठित टीम मे से कानि0 सुनिल कुमार को विशेष आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त आसूचन व तकनीकी जाँच व संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर व प्राप्त PMR REPORT से मृतक रकेश की मौत प्रथम
दृष्ट्या संदेहास्पद होना प्रतीत हुयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट विवरण:- दौराने जॉच ही दिनांक 27.04.2021 को परिवादी राज्कुमार ओझा पुत्र भंवर सिंह जाति ब्राह्मण निवासी रूअरिया तह. अम्बा जिला मुरैना
(M-P.) हाल मकान नं. 164 A तीजा नगर 1 सबरामपुरा शना कालवाड जयपुर द्वरा थाना हाजा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट अपने छोटे भाई राकेश की हत्या के संबंध मे रिपोर्ट पेश की। जिस पर थाना हाजा प्रकरण संख्या 146/2021 धारा 302, 201, 120बी भादस में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व मे प्रापा मर्ग रिपोर्ट को शामिल अनुसंधान करते हुये व उच्चाधिकारियों द्वारा प्रकरण के अनुसधान के संबंध मेंआवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गठित टीम द्वारा प्राप्त सफलता:- गठित टीम द्वारा विशेष प्रयासों से उक्त घटना में कानि0 सुनिल कुमार नम्बर 8642 द्वारा दी गई पूर्व की आसूचना के आधार पर वारदात में शामिल मुल्जिमा (मृतक की पत्नि) मन्जू ओझा पत्नी स्व. श्री राकेश कुमार ओझा पुत्री
श्री हरीशकर ओझा जाति ब्राह्मण उम्र 34 वर्ष निवासी प्लाट नं. 184 ए तीजा नगर- सबरामपुरा थाना कालवाड जिला जयपुर व मुल्जिम (पत्नि का प्रेमी) श्री श्री वीरेश ओझा उर्फ सोनी ओझा पुत्र रामशरण जाति ब्राह्मण उम्र 28 वर्ष निवासी प्लाट नं. E 184 तीजा नगर A
सबरामपुरा थाना कालवाड जिला जयपुर को बाद अनुसंधान व जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। मृतक की पत्नि व पत्नि के प्रेमी से घटना के संबंध मे गहन अनुसंधान जारी है।