वार्ड 143 में कोरोना वेक्सिनेशन कैंप संपन्न,,,लगभग 300 से अधिक लोगों ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन,,

815

जयपुर 27 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक)मालवीय नगर विधानसभा के वार्ड 143 में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन स्वेज फार्म के महादेव मैरिज गार्डन में किया गया । इसमें कैंप में 320 से ज्यादा लोगो को कोरोना का टीका लगा। इस अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र देवरी और प्रवीण शर्मा (पत्रकार) ने बताया कि स्वेज फार्म के लोगो ने शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था, सुबह 9 से पहले ही 500 से अधिक लोगो का रजिस्ट्रेशन हो चुका था।

कोरोना वैक्सीन शिविर का उदघाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष व मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा, स्थानीय पार्षद चांद सैनी ने किया। इस अवसर पर बाबू मीना, दीपक शर्मा (एडवोकेट), कैलाश मीणा, ब्रजेश पाठक (पत्रकार), जीतू बन्ना, राजेंद्र सैनी, गजराज,युवराज बन्ना, भावेश,शंकर एवं समस्त स्वेज फार्म नवयुवक मंडल का सहयोग रहा । इस अवसर पर कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया ।