श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ के ऑपरेटर को ₹40000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी,,,

808

जयपुर 27 अप्रैल 2021।(निक क्राइम)एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़ जंक्शन के ऑपरेटर योगेश पारीक को परिवादी से ₹40 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया एसीबी हनुमानगढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी जिसके आधार पर श्री गंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में बोलेरो कैंपर गाड़ी लगाने के टेंडर को पास करने की एवज में योगेश पारीक ऑपरेटर द्वारा सहकारी संघ के एमडी के लिए ₹50000 की राशि रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है ।

जिस पर एसीबी की हनुमानगढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज मंगलवार पुलिस निरीक्षक सुभाष चंद्र एवं उनकी टीम के द्वारा ट्रैप कार्यवाही को अंजाम देकर योगेश पारीक पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मेहरवाला, तहसील टिब्बी जिला हनुमानगढ़ ।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी है।