कोरोना काल में दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में भक्तों द्वारा ONLINE मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव,,,

2158

जयपुर 27 अप्रैल 2021।(निक धार्मिक) जयपुर के प्राचीन रियासत कालीन श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी भक्तों को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन दर्शन कराए गए।
उन्होंने बताया कि सवेरे बालाजी महाराज को चमेली तेल युक्त सिंदूर को चोला चढ़ाकर गोटा पत्ती चांदी युक्त पोशाक धारण कराई गई एवं बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात दो दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति की गई एवं बालाजी महाराज की महा आरती का आयोजन किया गया।

स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि आज रात्रि 8 बजे सभी अपने घरों पर बालाजी महाराज का चित्र स्थापित कर गाय के घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करें। एक साथ करोड़ों लोग सामूहिक पाठ करेंगे तो निश्चित बालाजी महाराज भक्तों पर कृपा करते हुए इस महामारी से पृथ्वी को निजात दिलाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है।
क्योंकि कहा जाता है कि बालाजी महाराज को अष्ट सिद्धि नव निधि का वरदान स्वयं माता सीता ने दिया था। इस कलयुग में बालाजी महाराज ही हम सब की रक्षा कर सकते हैं।