जयपुर 26 अप्रैल 2021।(निक धार्मिक)प्राचीन रियासत कालीन श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में आज से प्रारंभ हुआ।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्तों को ऑनलाइन बालाजी महाराज के दर्शन कराए जाएंगे। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि सभी अपने घरों पर रहकर परिवार के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें बालाजी महाराज की तस्वीर स्थापित कर दीपक जलाकर भोग लगाएं ताकि संपूर्ण मानव जाति पर आया हुआ संकट बालाजी महाराज जल्दी से संजीवनी बूटी औषधि के रूप में सभी भक्तों को आशीर्वाद रूप में प्रदान करें।
आज बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर गोटा पत्ती चांदी युक्त वर्क से सिंगार किया गया। कल पूर्णिमा मंगलवार को बालाजी महाराज को पंचामृत अभिषेक कर भव्य झांकी सजाई जाएगी एवं चूरमा, खीर का भोग लगाकर महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में वाल्मीकि सुंदरकांड एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।