डी डी डोगरा का देहांत,,दिल्ली एनसीआर में रह रहे हिमाचलियों के लिए बहुत बड़ी इंसानियत की हुई क्षति,,राजेश ठाकुर से था अथाह प्रेम,

713

दिल्ली/जयपुर 26 अप्रैल 2021।(निक विशेष) डी.डी डोगरा ने अभी तक सभी हिमाचलियों को एक सूत्र में बांधकर रखा था। वह हमेशा सभी लोगों की हौसला अफजाई करते रहते थे, हर साल वह अपने सामाजिक कार्यक्रम में हिमाचल और हिमाचलियों के हितों की बात व मामले उठाते रहते थे, ऐसे अचानक उनके चले जाने का समाचार मिलने से सभी आहत हैं ।
डी. डी डोगरा अपने सालाना समाजिक कार्यक्रम में हिमाचल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का काम करते थे ,उन्होंने वर्ष 2019 के अपने सालाना कार्यक्रम में पीपीआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को जज बनाया था ,उस वक्त उन्होंने कहा था राजेश आप हिमाचल के शेर हो ,हिमाचल की जान-आन,वान,-शान हो ,
उनका वह स्नेह और प्यार जैसा राजेश ठाकुर ने बताया, हमेशा हिमाचली होने पर गर्व महसूस कराता है ।

डी. डी डोगरा दिल के बहुत ही धनी थे,बहुत ही मिलन सार थे,इन्होंने अपने सामाजिक क्षेत्र के माध्यम से हिमाचल और हिमाचल प्रदेश वासियों की आवाज को हमेशा बुलंद किया है ,हिमाचल प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर उठाया है ।