नरेश कुमार, जमादार,जयपुर नगर निगम हेरिटेज,, ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार,,

793

जयपुर 22 अप्रैल 2021।(निक क्राइम)एसीबी मुख्यालय की नगर निगम तृतीय इकाई द्वारा आज गुरुवार को कार्यवाही करते हुए नरेश कुमार जमादार नगर निगम हेरिटेज जॉन कार्यालय आमेर हवा महल को रंगे हाथों ₹5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया ।एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि मुख्यालय पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि सफाई कर्मचारियों की मार्च माह की हाजिरी भरने की एवज में जमादार नरेश कुमार ₹5000 की रिश्वत मांग रहा है ।इस पर एसीबी जयपुर नगर निगम तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और उनकी टीम के उप अधीक्षक सुरेश कुमार शास्त्री द्वारा जल महल क्षेत्र में ट्रैप कार्यवाही की गई और नरेश कुमार पुत्र ग्यारसीलाल निवासी कुंडलाव कॉलोनी, हरिजन बस्ती, आमेर को परिवादी से ₹5000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेश वासियों से अपील की है की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135 02834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।