दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,,

1637

जयपुर 21 अप्रैल 2021।(निक धार्मिक)दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर बालाजी महाराज को सिंदूर चमेली युक्त तेल का चोला चढ़ाकर पोशाक धारण कराई गई एवं श्री राम दरबार भगवान राम का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करा भव्य झांकी सजाई गई।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि चैत्र नवरात्रि राम नवमी तिथि पर श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में आज बुधवार 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान

श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्तों का प्रवेश वर्जित रखा गया। एवं मंदिर परिसर में मंदिर पुजारियों ने स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में बगलामुखी पाठ, वाल्मीकि सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
दोपहर 12:15 बजे यज्ञ पूर्णाहुति कर कन्या पूजन कन्या भोजन का आयोजन किया गया।